हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में फूड लवर्स के लिए एस एस फास्ट फूड लेकर आए हैं कुल्हड़ पिज़्ज़ा… आप इस बारिश के मौसम में घर बैठे ही कुल्हड़ पिज़्ज़ा के लिए एक फोन पर आर्डर कर सकते हैं। इसके लिए आपको कॉल करना है : 8979755041 पर. जहां आपको और भी कई वैरायटियां मिलेंगी।
हापुड़ की श्रीनगर में स्थित एसएस फास्ट फूड (सारिका स्नेक्स) फास्ट फूड ने फूड लवर के लिए कुल्हड़ पिज़्ज़ा की शुरुआत की है। कुल्हड़ पिज़्ज़ा का जायका चख सकते हैं। यदि आप कुल्हड़ पिज़्ज़ा के लिए ऑर्डर करना चाहते हैं तो अभी आप कॉल कर सकते हैं : 8979755041 पर।
Office Address – F1, F2 First Floor, City Plaza, Railway Road, Hapur