हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हापुड़ जनपद में भी जनपद स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (MCMC) का गठन किया गया है।
जनपद के जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने हापुड़ के वरिष्ठ व मान्यता प्राप्त पत्रकार सत्य प्रकाश सीमन को समिति का सदस्य मनोनीत किया है। समिति का कार्य विधानसभा चुनाव के दौरान पेड न्यूज कर कड़ी नजर रखना है.
जिला निर्वाचन अधिकारी हापुड़ समिति के अध्यक्ष होंगे तथा जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के उपजिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भी सदस्य होंगे। बता दें कि पत्रकार सत्य प्रकाश सीमन गत लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दौरान भी इस समिति के सदस्य रह चुके है।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
