हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सिमरौली निवासी 17 वर्षीय निकिता का पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। निकिता की खोज के लिए परिजन और पुलिस दोनों ने ही प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके लिए परिवार ने सोशल मीडिया का सहारा भी लिया है और जगह-जगह फोटो भेज कर बेटी की जानकारी हासिल कर रहे हैं।
लापता बेटी के पिता सुरेश ने आरोप लगाया है कि इसी साल 10 जनवरी को समय दोपहर करीब 3 बजे पड़ोसी और बुलंदशहर निवासी राजेंद्र उसकी बेटी को बहला-फुसला कर ले गया जिसके बाद उन्होंने काफी तलाश की लेकिन बेटी का कुछ पता नहीं चला। परिजान ने थाना बाबूगढ़ पुलिस को 11 जनवरी को मामले की सूचना दी। बाबूगढ़ थाना प्रभारी देवेन्द्र बिष्ठ ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर थाने पर अपरहण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नाबालिग लड़की की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
LADIES GYM में FREE REGISTRATION: 9756765958
