
राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने कुलदीप तोमर को धौलाना तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी ने गांव डूहरी निवासी कुलदीप तोमर को राष्ट्रीय सैनिक संस्था का धौलाना तहसील का अध्यक्ष नियुक्त किया है इस अवसर पर उन्हें राष्ट्रीय सैनिक संस्था की कैप व माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट किया गया। जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी ने बताया कि कुलदीप तोमर शहीद मंगत सिंह तोमर के पौत्र हैं।इस अवसर महिला ब्रिगेड की जिला अध्यक्ष मोनिका त्यागी, जिला प्रवक्ता डॉ सरगम अग्रवाल, जिला सचिव प्राची खुल्लर, हापुड़ तहसील अध्यक्ष सतबीर प्रधान,तहसील उपाध्यक्ष ताराचंद जाटव, जिला सचिव मुकेश प्रजापति, प्रशासनिक सदस्यों में चौधरी श्यामवीर सिंह, मोनू खां मौजूद रहे।
हापुड़ से खरीदें गिटार, पियानो, हारमोनियम आदि म्यूजिकल आइटम: 9719606011

























