सीरप की आड़ में बिक रहा नशीला पदार्थ

0
460
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में नशे के सौदागरों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं और पुलिस पदार्थों के तस्करों को शराब, गांजा, चरस आदि में जेल भेज रही है, परंतु अभी स्मैक के धंधेबाज पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं, इसके कुछ ऐसे सीरप बाजार में आ गए हैं जिनमें एल्कोहल की मात्रा मानक से अधिक है और नशेड़ी नौजवान पीढ़ी इन सीरप का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रही हैं।

हापुड़ के मेडिकल मार्केट में ऐसे अनेक सीरप बिक्री हेतु बाजार में उतारे गए हैं जिनमें शराब अधिक है और पेट दर्द व खांसी दूर करने के नाम पर धड़ल्ले से बिक रहे हैं। छदम नामों से बिकने वाले सीरप को आयुर्वेद विभाग से कोई मान्यता नहीं है और ना ही ट्रेडमार्क पंजीकृत है।

झोला छाप चिकित्सकों को लाखों-लाखों रुपए के उपहार दिए जा रहे हैं और यह झोलाछाप चिकित्सक छदम नाम से बिकने वाले सीरप खूब बेक रहे हैं। यदि सीरप के नाम पर बिकने वाले छदम सीरप की बिक्री को नहीं रोका गया तो युवा पीढ़ी के जीवन को नष्ट होने से कोई नहीं रोक सकता।

ये भी पढ़ेः-एक और अवैध कालोनी का नक्शा हाथ लगा

मोटरसाइकिल में GPS TRACKER लगवाने के लिए संपर्क करें : 8979003261