Monday, February 17, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़मदर डेयरी पहुंचा लक्ष्मण मैदा वाले के यहां, 5% की छूट के...

मदर डेयरी पहुंचा लक्ष्मण मैदा वाले के यहां, 5% की छूट के साथ खरीदें सामान: 7500350063








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बढ़ती गर्मी में आइसक्रीम के कई फ्लेवर और फ्लेवर्ड मिल्क की मांग भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में मदर डेयरी पॉइंट अब पहुंच गया है: हापुड़ की छोटी मंडी पाटियां में स्थित लक्ष्मण मैदा वाले के यहां। जहां से आप 5% की छूट के साथ मदर डेयरी का सामान खरीद सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभी कॉल करें: 7500350063 पर.
लक्ष्मण गोयल मैदा वालों ने बताया कि उन्होंने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए मदर डेयरी पॉइंट को अब तहसील चौराहा से पुरानी मंडी पाटियां में शिफ्ट कर दिया है। ऐसे में गोल मार्केट आने जाने वाले ग्राहकों को काफी सुविधा मिलेगी। यहां बाय वन गेट वन यानी एक के साथ एक ब्रिक आइसक्रीम फ्री के साथ-साथ मदर डेयरी के सभी आइटम पर 5% की भारी छूट पर उपलब्ध है।
मदर डेयरी पॉइंट से आप मक्खन, दूध, पनीर, दही, क्रीम, सफल मटर, फ्लेवर मिल्क, आइस क्रीम जैसे: टूटी फूटी, काजू किशमिश, रबड़ी, राजभोग, बटरस्कॉच, वनीला, अमेरिकन नटी डिलाइट, केसर पिस्ता, अफगान नटी डिलाइट के साथ-साथ और भी तमाम तरह की आइसक्रीम यहां से खरीद सकते हैं जहां आपको कसाटा समेत और भी कई आइसक्रीम मिलेंगी। यह मदर डेयरी पॉइंट सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुलता है जहां दूध मात्र 65 लीटर में मिल रहा है।

521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!