
मोनाड निदेशक की जमानत अर्जी रद्द
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मोनाड यूनिवर्सिरी के निदेशक विजेन्द्र सिंह की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
गाजियाबाद। डासना जेल से फरारी की कथित साजिश में आरोपी बनाए गए बिजनौर के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व हापुड़ की मोनाड यूनिवर्सिटी के निदेशक विजेंद्र सिंह की जमानत अर्जी गुरुवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट (एमपी-एमएलए) ने खारिज कर दी। विशेष न्यायाधीश निशांत मान ने फैसले में कहा कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है और ऐसे में अभियुक्त की रिहाई उचित नहीं होगी। अभियुक्त विजेंद्र सिंह के अधिवक्ता ने अर्जी में कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है और किसी भी स्तर पर उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। जेल से भागने जैसी किसी साजिश में उनका कोई रोल नहीं रहा। वहीं अभियोजन पक्ष ने कहा कि सरकारी पक्ष ने विरोध करते हुए कहा कि विजेंद्र सिंह के खिलाफ पहले से कई वित्तीय धोखाधड़ी और जालसाजी के 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। अभियोजन का कहना था कि रिहा होने पर वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।
“अप्सरा यूनिसेक्स सलून एंड ब्राइडल हाउस” लेकर आए हैं ब्राइड व ग्रूम पैकेज आपके बजट में: 9557809786

























