विधायक ने दौड प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्कृत किया
हापुड सीमन (ehapurnews.com): विधानसभा क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र तेवतिया व जिला पंचायत हापुड चेयरमैन रेखा नागर ने मंगलवार को किसान डिग्री कॉलेज सिंभावली में क्रांति नायक धन सिंह कोतवाल देशभक्त दौड़ प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये।विधायक ने कहा कि जीवन मे शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है।छात्र धन सिंह कोतवाल के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढे।
चरक आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में निशुल्क नेत्र जांच शिविर 21 नवंबर को: 7409104104