उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य पहुंची हापुड़, सुनी समस्याएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर मीनाक्षी भराला मंगलवार को हापुड़ पहुंची जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही महिलाओं की समस्याएं भी सुनी। डॉ मीनाक्षी भराला ने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि 15 दिनों में शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण हो जाए। सरकार के अभियान को गति देने के उद्देश्य से उन्होंने महिलाओं की समस्याएं सुनी। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे जिससे शीघ्र से शीघ्र समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो सके। हापुड़ पहुंचने पर महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर मीनाक्षी भराला का स्वागत किया गया जिन्होंने बताया कि जनसुनवाई के दौरान पीड़ित महिलाएं भी उपस्थित रही जिनकी शिकायत के निस्तारण के लिए संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर मीनाक्षी भराला मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में पहुंची। उन्होंने बताया कि वह पहली बार हापुड़ पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ एक बैठक भी आयोजित की। इसके पश्चात महिलाओं की समस्याएं जनसुनवाई में सुनी। डॉ मीनाक्षी भराला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से समय-समय पर शिविर आयोजित किए जाएं। बैठक में एडीएम संदीप कुमार, एसडीएम शुभम श्रीवास्तव, सीएमओ डॉक्टर सुनील त्यागी, क्षेत्राधिकारी हापुड़ जितेंद्र कुमार शर्मा व अन्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010