हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित जीएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा से छेड़छाड़ व अभद्रता करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा की तहरीर पर शिक्षक डॉक्टर फैजल नाजिम गिलानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार को छात्रा ने शिक्षक पर आरोप लगाया कि उसने छात्र पर अभद्र टिप्पणी और छेड़छाड़ की है जिसके बाद तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और मेडिकल कॉलेज के शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।