
विवाहिता ने लगाया ससुरालियों पर जहर देकर हत्या के प्रयास का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मेरठ रोड पर स्थित मोहल्ला शक्ति नगर कॉलोनी निवासी राजबाला उर्फ पूजा ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न और जहर देकर उसकी हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। हापुड़ के एसपी के आदेश पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
राजबाला ने बताया कि 12 नवंबर 2024 को उसकी शादी हापुड़ मोहल्ला तागासराय निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। 30 मार्च को आरोपियों ने मारपीट कर उसे जहर पिला दिया। इसके बाद उसकी बहन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपियों ने उसके साथ गर्भावस्था में मार पिटाई की। पीड़िता की तहरीर के आधार पर एसपी के आदेश पर हापुड़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
























