
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव वनखंडा में गुरुवार को प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया और महिलाओं को सुरक्षा आदि के बारे में जागरूक किया।
मानवी भारत गैस ग्रामीण वितरक द्वारा आयोजित शिविर में मानवी गैस के संचालक आशुतोष त्यागी ने बताया कि इस पंचायत में 500 से अधिक महिलाओं व पुरुषों को जागरूक किया गया।
पंचायत में शामिल हुए रामगोपाल सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को जागरुक कर सुरक्षा के बारे में बताया गया। बताया गया कि किस तरह से महिलाएं गैस चूल्हा रखें और किस तरह सुरक्षा के मद्देनजर जरूरी कदम उठाएं। सही जवाब देने वाली महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
“अप्सरा यूनिसेक्स सलून एंड ब्राइडल हाउस” लेकर आए हैं ब्राइड व ग्रूम पैकेज आपके बजट में: 9557809786

























