लापरवाही: एलएन रोड पर पलटा ट्रक, जिम्मेदार कौन?

0
486
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की एलएन रोड के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि यहां लगातार वाहनों के पलटने का सिलसिला लगातार जारी है लेकिन अधिकारी ऐसे हैं की आंखें मूंद कर बैठे हुए हैं। अधिकारियों की लापरवाही की वजह से बुधवार को रेत से भरा एक ट्रक सड़क पर पलट गया। बता दें कि यह वही स्थान है जहां कई बार में मयूरियां भी पलट चुकी हैं। एसडीएम सुनीता सिंह ने भी मौके का निरीक्षण किया था। अब सवाल यह खड़ा होता है कि इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा?

हापुड़ की एलएन रोड इन दिनों हादसों का दूसरा नाम बन चुकी है। सड़क पर जलभराव और गहरे गड्ढे हादसे को न्योता दे रहे हैं। यह पहला मामला नहीं बल्कि इससे पहले भी वाहनों के पलटने के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन अधिकारियों ने जमीनी स्तर पर काम करने की जहमत तक नहीं उठाई, ना ही गहरे गड्ढों के आसपास किसी तरह का बोर्ड लगाया गया जिसकी वजह से अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह सड़क हादसा हुआ है। अब सवाल यह खड़ा होता है कि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here