एलआईसी बीमा एजेंटों ने दिया धरना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता संघ के तत्वावधान में सोमवार को हापुड़ के बीमा अभिकर्ताओं ने निगम के दफ्तर के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया।
संघ के अध्यक्ष सोमवार सिंह ने धऱना स्थल पर बताया कि एलआईसी लगातार पालिसी की मैच्योरिटी की वैल्यू घटा रही है तथा अभिकर्ताओं के कमीशन में कटौती की जा रही है। निगम की प्रगति में अभिकर्ताओं की अहम् भूमिका है।
उन्होंने पालिसी बीमा दो लाख रुपए से घटा कर एक लाख करने की मांग की है। धरने पर सोमवीर सिंह, सुखवीर त्यागी, अजय कांत गर्ग, संदीप त्यागी, पंकज जैन, संजय त्यागी, प्रीतम सिंह, नीरज गुप्ता, नवीन चंद्र, करतार सिंह, राजेंद्र सिंह, चेतन प्रकाश अग्रवाल आदि शामिल हुए।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601