हापुड के निजामुद्दीन सैफी को सैफी संघर्ष समिति का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनोनीत
हापुड सीमन (ehapurnews.com): जिला मेरठ में सैफी संघर्ष समिति पंजी॰ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी के निर्देश अनुसार कुनबा बढ़ाओ महाअभियान चलाया गया यह अभियान जामिया रेजिडेंसी कॉलोनी में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का आगाज़ कलामे पाक की तिलावत से किया इस के बाद सैफी सरनेम देने वाले सभी मरहूम बुज़ुर्गों को खिराज़े अकीदत पेश की गयी। दूरदराज़ से आये महमानों का बैज़ लगाकर स्वागत किया गया।जिसमें हज़ारो लोगो ने हिस्सा लिया इस अभियान में अलग अलग व्यक्तियों को राज्य और जिले की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई
सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत की ये मीटिंग नदीम सैफी के आवास पर हुई। जिसमें सैफी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी व राष्ट्रीय सलाहकार डॉ आबिद अली सैफी ने सभी पद अधिकारी को नियुक्ति पत्र दे कर शपथ दिलाई।
जिसमें निजामुद्दीन सैफी को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, डॉक्टर नवाब सैफी को राष्ट्रीय प्रवक्ता, और हरियाणा से इनाम सैफी को प्रदेश अध्यक्ष, लुधियाना से महबूब सैफी को राष्ट्रीय सचिव, वसीम सैफी पश्चिम उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष, नदीम सैफी पश्चिम उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष और अन्य लोगो को पदाधिकारी बनाया गया, मौके पर पहुंचे आरिफ सैफी, नसीम सैफी, नौशाद सैफी, गुलजार सैफी आबिद सैफी हाजी सरफराज, मोहसिन सैफी, तस्लीम सैफी, हसमुद्दीन सैफी, कासिम सैफी, हाजी मोबिन ,इरफान सैफी, एडवोकेट सकील, लियाकत सैफी, डॉक्टर शकील सैफी, आदि लोग मौजूद रहे सैफी संघर्ष समिति पंजी ने हज़ारो सदस्य बनाने का रिकार्ड बनाया।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़