VIDEO: रिश्वत लेते हुए लेखपाल की वीडियो वायरल

0
210
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  जनपद हापुड़ में एक लेखपाल की वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह कुछ पैसे लेता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने से प्रशासन में हड़कंप मचा है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो या शिकायती पत्र मिलने के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस वायरल वीडियो से विभाग की किरकिरी हो रही है।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना में एक लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। धौलाना तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण का कहना है कि गांव में एक रास्ता खुलवाने के लिए लेखपाल ने उनसे पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की। पहली बार में ग्रामीण ने 3500 रुपए दे दिए लेकिन रास्ता लेखपाल ने नहीं खुलवाया। इसके बाद ग्रामीण लेखपाल के पास पहुंचा जिसने और पैसों की मांग की। इस दौरान ग्रामीण ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर लेखपाल की पैसे लेते हुए वीडियो बना ली। यह वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि लेखपाल को पहले भी रिश्वत लेने के मामले में तहसील प्रशासन ने निलंबित कर दिया था। ऐसे में एक बार फिर रिश्वत लेने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।