नाली में दिखा पांच फीट लंबा सांप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित विद्या नगर में शुक्रवार की दोपहर अचानक नाली में एक सांप दिखने से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया जिन्होंने कड़ी मशक्कत कर सांप को पकड़कर जंगलों में छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
आपको बता दें कि फाटक के बराबर वाली गली में स्थानीय लोगों की नजर नाली में घूम रहे एक सांप पर पड़ी जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। ऐसे में सांप को पकड़ने की कवायद शुरू हुई। करीब पांच फीट लंबे सांप को पकड़ने में सभी के पसीने छूट गए। हालांकि कुछ देर की मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर कट्टे की सहायता से सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मोहल्लेवासियों का कहना है कि क्षेत्र में गंदगी इस कदर है कि सांप, बिच्छू, गंदगी का जमावड़ा हर समय लगा रहता है। साफ-सफाई ना होने पर मोहल्लेवासी बीमारी के बीच रहने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका से साफ-सफाई की मांग की है।