बृजघाट पर लठ्धारी गुंडे अवैध वसूली में लिप्त, श्रद्धालु खफा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर लठ्धारी गुंडों द्वारा पार्किंग के नाम पर की जा रही अवैध वसूली व गुंडागर्दी पर श्रद्धालुओं में भारी रोष है और वे अवैध वसूली के लिए पुलिस व नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर की सांठगांठ को दोषी ठहरा रहे है।
2 अक्तूबर को पितृ विसर्जन अमावस्या है। इस दिन लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान हेतु बृजघाट गंगा स्नान हेतु पहुंचते है। नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर ने हाल ही पार्किंग शुल्क का ठेका छोड़ा है। यह शुल्क 30 रुपए निर्धारित है। जबकि ठेकेदार 50 रुपए वसूल रहा है। ठेकेदार ने पितृ विसर्जन अमावस्या पर पार्किंग शुल्क के नाम पर प्रवेश शुल्क वसूलने की तैयारी कर ली है। ठेकेदार ने वसूली के लिए लठ्धारी कारिंदों की संख्या बढ़ाई है और बृजघाट के प्रत्येक प्रवेश व निकास द्वार पर बैरिकेट लगाए है जिन पर लठ्धारी कारिंदें तैनात रहेंगे।
श्रद्धालुओं की मांग है कि नगर पालिका द्वारा निर्धारित शुल्क 30 रुपए पार्किंग स्थल पर ही लिया है अन्य स्थानों पर जबरन वसूली न की जाए। पार्किंग स्थल पर पार्किंग शुल्क दरें, ठेकेदार व मैनेजर तथा कर्मचारियों के नाम, पते व मोबाइल नगर से अंकित साइन बोर्ड लगाए जाएं।
श्रद्धालुओं का आरोप है कि अवैध वसूली में लिप्त लठ्धारी कारिंदों का श्रद्धालुओं के प्रति व्यवहार भी मर्यादित नहीं है और वे अशब्दों का प्रयोग भी करते है।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922