दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में सवार व्यक्ति की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में सवार एक व्यक्ति की रविवार को अचानक मौत हो गई। इस दौरान पौने दो घंटे तक ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मृतक के परिजनों को मामले से अवगत कराया। मामले की जांच जारी है।
रविवार को गरीब रथ एक्सप्रेस में चलित्र पंडित निवासी मुजफ्फरपुर बिहार अपने धेवते सुमित के साथ गरीब रथ में सवार होकर मुजफ्फरपुर जा रहा था कि अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। जैसे ही ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो रेलवे अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह, रेलवे चिकित्सक डॉक्टर वीरेंद्र, जीआरपी चौकी प्रभारी सचिन कुमार और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान ट्रेन करीब पौने दो घंटे तक रुकी रही। शव को कब्जे में लेने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166