हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धौलानाः क्षेत्र के ग्राम छज्जूपुर में ललता माता का मेला छह अप्रैल से आरंभ किया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर का निर्माण भी शुरू किया जाएगा। इस दौरान कुश्ती समेत अनेक खेल व धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। मेला समिति के सदस्य राजकुमार सिसोदिया ने बताया कि बीते कई वर्षों से लगातार ग्राम छज्जूपुर में ललता माता का मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी नवरात्र के पावन पर्व के दौरान आगामी 6,7, 8 अप्रैल को मेला आयोजित होगा। मेले में कुश्ती समेत, माता का पूजन, आवाहन यज्ञ आदि कार्यक्रम का आयोजन होगा। मेले में किसी भी प्रकार के हथियार को लाने की पूर्णत पाबंदी रहेगी। अपील की कि वह मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर ललता माता का आशीर्वाद ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त करें।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
