घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से की फायरिंग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव छज्जूपुर के रहने वाले सचिन पुत्र अजय सिंह ने बताया कि वह अपने घर में सो रहा था। तभी गांव के ही अभिषेक पुत्र सुनील, शुभम अपने अज्ञात साथी के साथ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में सवार होकर पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से पीड़ित के घर पर तमंचे से फायरिंग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
