नगर पालिका में हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स रसीद की किल्लत

0
205
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):  नगर पालिका की लापरवाही के इतने किस्से हैं जिससे डिजिटल बुक भी भर जाए। अब एक और मामला प्रकाश में आया है जिसमें नगर पालिका के कर्मचारी हाउस टैक्स, वाटर टैक्स जमा करने गए लोगों को वापस भेज रहे हैं। इन कर्मचारियों का यह कहना है कि उनके पास गृह कर और जल कर जमा करने वाली रसीद ही नहीं है।
आपको बता दें कि कर जमा करने का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक का है। इस दौरान लोग बिल जमा करने के लिए नगरपालिका पहुंचे। मामला गुरुवार का है जब एक कर्मचारी ने लोगों को यह कहकर वापस लौटा दिया कि उसके पास रसीद ही नहीं है। इससे लोगों को परेशान होना पड़ा। दूसरी तरफ नगरपालिका के ईओ संजय कुमार गौतम का यह कहना है कि पालिका में रसीद की किल्लत नहीं है। अगर किसी व्यक्ति को बिल जमा करने में समस्या आ रही है तो वह सीधे संजय कुमार गौतम से मिले। लेकिन यहां एक बार फिर कर्मचारियों की कार्यशैली से भ्रष्टाचार की बू आ रही है। कर्मचारी और ईओ की अलग-अलग बातें समझ से परे हैं। जब मामला मीडिया में आया तो संजय कुमार गौतम ने कहा कि लोग आकर उनसे मिले लेकिन एक बार भी अधिकारी दफ्तरों का निरीक्षण नहीं करते जिससे वह समस्या से रूबरू हो सकें।

हापुड़ में चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद: 8979755041, 7055225333

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here