हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जसरूप नगर के सुनील ने बताया कि 20 अक्टूबर की सुबह वह मजदूरी करने चंद्रलोक कॉलोनी गया था जहां मजदूरी मांगने पर उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सुनील का आरोप है कि ठेकेदार देवेंद्र के पुत्र राहुल से उसकी मजदूरी के रुपए को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद वह काम छोड़कर वापस घर आ गया। कुछ देर बाद ठेकेदार देवेंद्र पुत्र राहुल और सागर उसके घर में जबरन घुस आए। लाठी डंडों से पीटा। इसके बाद उसे अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264