हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव सलाई में विवाह समारोह में कार निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गई और जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जो मामले की जांच कर रही है।
मेरठ के गांव खजूरी से बारात गांव सलाई में उम्मेद के यहां आई थी। गांव के छोटे रास्ते पर बारात निकल रही थी। इस दौरान कार निकालने को लेकर बारातियों का एक युवक से विवाद हो गया। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और मार पिटाई करने लगे। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। दो लोगों को चोट आई है। हालांकि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। मामले की जांच जारी है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181