हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के किला कोना इलाके में एक 12 वर्षीय बालक के साथ कुकम्र करने का प्रयास के आरोपी के विरुद्ध हापुड़ पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। यह रिपोर्ट बालक की मां ने दर्ज कराई है। आरोपी राफी फरार है।
Mobile Exchange offer: पुराना मोबाइल बेचें और खरीदे गारंटी के साथ. कॉल करें: 7409166666, 8979760159
