वीडियो देखे:
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को गांवों में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का क्रमिक अनशन शुरु हो गया। किसानों की मुख्य मांग है कि तीनों नए कृषि कानून वापिस हों। एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाया जाए तथा किसानों के गेहूं का एक-एक दाना एमएसपी खरीदा जाए।
जनपद हापुड़ के गांव लालपुर,सहित 25 गांवों में किसान मांगों के समर्थन में धरने पर बैठे। ततारपुर में किसान कृष्णपाल सिंह,हरपाल सिंह,राजवीर सिंह,ओमदत्त सिंह व सुधीर कुमार धरने पर बैठे।
मोर्चे के जिला संयोजक ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि एक माह तक चलने वाले क्रमिक अनशन में हर गांव में 5 किसान प्रतिदिन क्रमिक अनशन पर बैठेंगे और प्रत्येक घर से एक मुठ्ठी अनाज लिया जाएगा जिससे सात दिन में एक बार भंडारा किया जाएगा।
इन्वेस्ट करें 10.30 लाख* और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099
