हापुड़ निवासी कीर्ति की गाज़ियाबाद में उपचार के दौरान मौत, परिवार में मातम

0
1433
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला न्यू पन्नापुरी निवासी बीटेक की छात्रा कीर्ति सिंह की रविवार की शाम उपचार के दौरान मौत हो गई। कीर्ति की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। ज्ञात हो कि शुक्रवार की शाम को गाजियाबाद के एक कॉलेज से हापुड़ लौटते समय बाइक सवार दो बदमाशों ने कीर्ति का मोबाइल लूटने का प्रयास किया था। जब कीर्ति ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे चलते ऑटो से खींचकर सड़क पर गिरा दिया था जिससे कीर्ति के सिर की हड्डी टूट गई थी जिसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया। गाजियाबाद के अस्पताल में कीर्ति का उपचार चल रहा था जो रविवार की शाम जिंदगी और मौत की जंग हार गई। बता दें कि पुलिस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।