हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी के समर्थन में गांव खड़खड़ी में बिना अनुमति के निकाले गए जुलूस पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने 15 लोगों को नामजद करते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस के अनुसार गांव खड़खड़ी के राजेंद्र, धर्मवीर, महेश चंद, सर्वेश, शैंकी, बोबी तथा गांव धनौरा के विवेक त्यागी, सतीश, कृष्ण, बंटी, भूषण, पूरन, योगेश पुत्र भगवत, योगेश पुत्र प्रमोद, तथा योगेश्वर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध धारा-188, 269, धारा 270 तथा महामारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।


