रामलीला मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन

0
36








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कवि सम्मलेन का रामलीला मैदान हापुड़ में आयोजन हुआ। स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति हापुड़ के तत्वाधान में शहीदों की याद में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमे राष्ट्रीय कवि आलोक बैजान कवि अवनीत समर्थ, हास्य कवि विनोद पाल, कवि स्वदेश यादव कवियत्री पूजा शुक्ला, कवि मनोज वर्मा व विकास विजय सिंह त्यागी शामिल हुए। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीशक विनीत भटनागर बत्तोर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति हापुड़ के अध्यक्ष ललित कुमार अग्रवाल, महामंत्री मुकुल कुमार त्यागी, राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला सरेंशक हरिराज सिंह त्यागी जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी जिला अनुशासन सचिव गुलशन त्यागी जिला सूचना मंत्री श्याम वर्मा नगर सचिव रामजी चौरसिया नवीन त्यागी सुधीर त्यागी उपस्थित रहे।

रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here