विपक्ष हताशा से भरा है:सुनील

0
34








विपक्ष हताशा से भरा है:सुनील
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव सुनील बंसल ने रविवार को हापुड मे कहा कि आपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष का शोर शराबा उनकी हताशा का प्रतीक है।आप्रेशन सिंदूर से भारतीय सेना के पराक्रम की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।पाकिस्तान कितना भी झूठला ले परन्तु वैश्विक मंच पर यह प्रमाणित हो चुका है कि पाकिस्तान आतंकवाद को पनपा रहा है और भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है।आपरेशन सिंदूर से भारतीय ने अपनी कार्य क्षमता का बेहतर प्रदर्शन किया है।हापुड़ से जाते हुए हापुड़ बाई पास पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुनील बंसल का विधायक विजयपाल आढती ने स्वागत किया।इस अवसर पर पुनीत गोयल,सुनील वर्मा पवन गर्ग, सुनील सैनी,राजेश सक्सेना, मोनू सैनी, हेमंत सैनी, उमेश त्यागी, अनिल वर्मा, हसीन हैदर आदि उपस्थित थे।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here