Wednesday, December 4, 2024
Google search engine
HomePilkhuwa News | पिलखुवा न्यूज़जेएमएस खेल संगम इंटर स्कूल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

जेएमएस खेल संगम इंटर स्कूल प्रतियोगिता का शुभारम्भ








हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में जेएमएस खेल संगम इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यह प्रतियोगिता 9.11.2024 से 12.11.2024 तक चलेगी जिसमें फुटबाल, बास्केटबाल , वालीबाल, कबड्डी , खो-खो और एथलेटिक्स की प्रतियोगिता रहेंगी । प्रथम व द्वितीय दिवस में बास्केटबॉल, फुटबॉल व एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कपिल शर्मा इंडस ग्लोबल स्कूल के निर्देशक एवं जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खेरा रहे। प्रतियोगिता में डी०एम गढ़, विकास ग्लोबल, बी०आर इंटरनेशनल, विजडम वुड पब्लिक स्कूल, सेंट एंथोनी स्कूल, बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, जेएमएस वर्ल्ड स्कूल , डीपीएस पब्लिक स्कूल आदि स्कूलों ने प्रतिभाग किया। कपिल शर्मा ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि हापुड़ में खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान से लेकर तमाम सुविधाएं मिले तो हापुड़ खेलों में और बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। विजेता रहे हापुड़ की टीमों के कप्तान व पूरी टीम और कोच को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि हापुड़ में बास्केटबॉल, फुटबॉल व एथलेटिक्स को लेकर अच्छा माहौल है और बहुत ही शानदार टूर्नामेंट यहां आयोजित हुआ। इस तरह की व्यवस्थाएं और खेल मैदान पूरे हापुड़ में हो तो खिलाड़ी और भी बेहतर कर सकते हैं। जेएमएस स्पोर्ट्स निर्देशक दीपांशु गर्ग ने बताया की बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक वर्ग में विजेता जेएमएस वर्ल्ड स्कूल व उपविजेता बलिराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर रहा। बालिका वर्ग में जेएमएस वर्ल्ड स्कूल विजेता व जसबीर सिंह बास्केटबॉल अकैडमी उपविजेता व एस एस वि इंटर कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा।
फुटबॉल प्रतियोगिता बालक वर्ग में जेएमएस अकैडमी विजेता व डीएम पब्लिक स्कूल उपविजेता रहे। दिल्ली पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में डीएम पब्लिक स्कूल विजय के जेएमएस वर्ल्ड स्कूल उपविजेता रहे। जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के निर्देशक आयुष सिंगल व स्कूल सचिव रोहन सिंघल और बिग थिंक पब्लिशिंग हाउस से अनुज ने बच्चों को पुरस्कार ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रतियोगिता के निर्णायक विक्रांत, शुभम दीक्षित, दिवाकर, अवनीश, निगम, महेंद्र, परवीन, सचिन, नितिन, सौरभ, तुषार, रितिक रहे । इस प्रतियोगिता में राकेश शर्मा, अमित कुमार, लवलेश सिरोही, रेशम, गीता त्यागी, अमित सिंह व अंकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आयुशी, हिमांशु विद्या के द्वारा किया गया।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंडर 12 बालक वर्ग में 60 मीटर में प्रथम स्थान प्रशांत चौधरी
द्वितीय स्थान हृदयआंश कौशिक
तृतीय स्थान आयुष वसिष्ठ

बालिका वर्ग
प्रथम स्थान अनन्या
द्वितीय स्थान खुशी
तृतीय स्थान अवनी

लंबी कूद (बालक वर्ग)
प्रथम स्थान- हृदयआंश कौशिक
द्वितीय स्थान – कार्तिक
बालिका वर्ग
प्रथम स्थान-मनप्रीत कौर

अंडर 14 बालक वर्ग 100 मीटर
में
प्रथम स्थान सतनाम
द्वितीय स्थान यश कुमार
तृतीय स्थान यशांक
बालिका वर्ग
प्रथम स्थान – अंशिका
द्वितीय स्थान – लविषका
तृतीय स्थान परी

200 मीटर बालक वर्ग
प्रथम स्थान सतनाम
द्वितीय स्थान धीरज
तृतीय स्थान मयंक

बालिका वर्ग
प्रथम स्थान यशी
द्वितीय स्थान माही
तृतीय स्थान अंशिका

400 मीटर बालक वर्ग
प्रथम स्थान धीरज
द्वितीय स्थान मयंक
तृतीय स्थान प्रिंस

बालिका वर्ग
प्रथम स्थान यशी
द्वितीय स्थान माही
तृतीय स्थान दीक्षा

लंबी कूद
बालक वर्ग प्रथम स्थान चिराग
बालिका वर्ग- प्रथम स्थान दिपआंशी
द्वितीय स्थान गुनगुन
तृतीय स्थान दीक्षा

गोला फेंक
बालक वर्ग
प्रथम स्थान वंश
द्वितीय स्थान अक्ष
बालिका वर्ग
प्रथम स्थान गुंजन
द्वितीय स्थान राजदीप
तृतीय स्थान दिपआंशी

चक्का फेंक
बालिका वर्ग
प्रथम स्थान गुंजन
द्वितीय स्थान यशी
तृतीय स्थान राजदीप

आयु वर्ग 17
बालक वर्ग 100 मीटर दौड़
प्रथम स्थान trishnat राघव
द्वितीय स्थान हिमांशु
तृतीय स्थान वरुण
बालिका वर्ग
प्रथम स्थान सुहाना
द्वितीय स्थान saleena
तृतीय स्थान ishika

200 मीटर दौड़
बालक वर्ग
प्रथम स्थान त्रिशांत राघव
द्वितीय स्थान तनिष्क
तृतीय स्थान सारीब खान

बालिका वर्ग

प्रथम स्थान वंशिका
द्वितीय स्थान शिवांगी
तृतीय स्थान दिशी

400 मीटर
बालक वर्ग
प्रथम स्थान अर्जुन
द्वितीय स्थान मोहम्मद कैफ
तृतीय स्थान कृष

बालिका वर्ग
प्रथम स्थान वंशिका
द्वितीय स्थान अदिति
तृतीय स्थान शिवांगी

800 मीटर
बालक वर्ग
प्रथम स्थान नरेश
द्वितीय स्थान तुषार शर्मा
तृतीय स्थान सरोज

बालिका वर्ग
प्रथम स्थान रिया
द्वितीय स्थान काजल
तृतीय स्थान दिशी

1500 बालक वर्ग
प्रथम स्थान नरेश
द्वितीय स्थान तुषार
तृतीय स्थान मानव

बालिका वर्ग
प्रथम स्थान रिया
द्वितीय स्थान खुशी
तृतीय स्थान तनु

गोलाफेंक
प्रथम स्थान पंश त्यागी
द्वितीय स्थान कृष्णा त्यागी
तृतीय स्थान अमन सैनी

चक्का फेंक बालक वर्ग
प्रथम स्थान कृष्णा
द्वितीय स्थान पंक्ष त्यागी
तृतीय स्थान प्रियांशु

बालिका वर्ग
प्रथम स्थान कीर्ति
द्वितीय स्थान शालीमा
तृतीय स्थान ईशिका

लंबी कूद
प्रथम स्थान लकी
द्वितीय स्थान प्रशांत
तृतीय स्थान प्रियांशु

बालिका वर्ग
प्रथम स्थान अदिति
द्वितीय स्थान कीर्ति
तृतीय स्थान अमिश

आयु वर्ग 19
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग
प्रथम स्थान चेतन चौधरी
द्वितीय स्थान मनीष
तृतीय स्थान

बालिका वर्ग
प्रथम स्थान जसप्रित

200 मीटर बालक वर्ग
प्रथम स्थान जनपथ चौधरी

बालिका
प्रथम स्थान जसप्रित
द्वितीय स्थान पारुल

400 बालक वर्ग
प्रथम स्थान फैजान
द्वितीय स्थान जयंत
तृतीय स्थान देवांग

बालिका वर्ग
प्रथम स्थान वंशीका
द्वितीय स्थान अरवी
तृतीय स्थान रितिका

800 मीटर
बालक वर्ग
प्रथम स्थान फैजान
द्वितीय स्थान बंटी

बालिका वर्ग
प्रथम स्थान वंशीका
द्वितीय स्थान अरविष
तृतीय स्थान अरवी

1500 मीटर दौड़ बालक
प्रथम स्थान प्रशांत
द्वितीय स्थान वंश
तृतीय स्थान लविश

बालिका वर्ग
प्रथम स्थान प्रियंका
द्वितीय स्थान आशी

3000 मीटर दौड़
बालक वर्ग
प्रथम स्थान प्रशांत
द्वितीय स्थान वंश
तृतीय स्थान वरुण

बालिका वर्ग
प्रथम स्थान प्रियंका
द्वितीय स्थान आशी

भाला फेंक बालक वर्ग
प्रथम स्थान शाहवाज
द्वितीय स्थान कुश चौधरी
तृतीय स्थान लक्षित चौधरी

प्रथम स्थान खुशी
द्वितीय स्थान वैष्णव
तृतीय स्थान तूलिका

चक्का फेंक
बालक वर्ग
प्रथम स्थान प्रीत सिवाल

प्रथम स्थान खुशी
द्वितीय स्थान अवनी
तृतीय स्थान नैनसी

लंबी कूद

प्रथम स्थान नवरुप
द्वितीय स्थान
तृतीय स्थान

बालिका वर्ग
प्रथम स्थान वैष्णवी
द्वितीय स्थान प्रज्ञा
तृतीय स्थान तूलिका

गोला फेंक
बालक वर्ग
प्रथम स्थान प्रीत सिवाल
द्वितीय स्थान लक्षित चौधरी

बालिका वर्ग
प्रथम स्थान नैनसी
द्वितीय स्थान रवनीत कौर

JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!