हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला प्रशासन ने संदिग्ध कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर जनपद हापुड़ के सात इलाकों को तत्काल प्रभाव से अनसील कर दिया है। ये इलाके है पिलखुवा का गढ़ी मौहल्ला,मोहननगर व दिनेश नगर, हापुड़ का सत्तीवाड़ा व अम्बेडकर नगर तथा गांव ततारपुर, गढ़मुक्तेश्वर के सलारपुर को अनसील किया गया ैहै। सभी को कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करना अनिवार्य है।





























