हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीनों तहसीलों हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर व धौलाना में कोरी जाति के लोगों को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी न होने से कोरी समाज के लोगों में रोष व्याप्त है।
अखिल भारतीय कोली समाज उत्तर प्रदेश की युवा इकाई के प्रदेश सचिव दुष्यंत कोरी ने गुुरुवार को अपर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर की कि कोरी समाज के लोगों को प्रदेश के अन्य जनपदों के भाती हापुड़ जनपद में भी अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी किए जाएं ताकि कोरी समाज को अनुसूचित जाति का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी को शासनादेश की प्रति भी सौंपी गई है। कोरी समाज को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी न होने से उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा। इस अवसर पर डा.ओमप्रकाश कोरी, मनोज कोरी, कैलाश कोरी, पंकज कोरी आदि उपस्थित थे।
Shree Rathnam (हापुड़) रेस्टोरेंट और Golden Tulip Banquet Hall अब सभी के लिए खुल चुके हैं। Dining के लिए Table बुक करने, Banquet Hall और FREE Home Delievery के लिए सम्पर्क करें: 8810177771,7982759169

