
एडवोकेट नितिन गर्ग के आवास पर आई टी की रेड समाप्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड टैक्स बार एसोसिएशन के महासचिव नितिन गर्ग के श्रीनगर आवास पर आयकर विभाग की रेड समाप्त हो गई है।
उन्होने बताया है कि उनके आवास पर आयकर टीम ने केवल रेड में शामिल व्यापारियों के कारोबार से जुड़े दस्तावेज की ही जांच की है।
उन्होने टैक्स अधिवक्ताओ व अन्य लोगो को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।
संतोष कुमार सर्राफ एंड सन लेकर आए हैं ‘अल्ट्रा लाइट वेट ज्वैलरी’ आपके बजट में: 8218841053

























