गन्ना ढुलाई वाले वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य

0
191
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

गन्ना ढुलाई वाले वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना ढुलाई वाहनों में अब रिफ्लेक्टर पट्टी लगाना अनिवार्य किया है। गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी ने दुर्घटनाओं से बचाव के लिए इस संबंध में निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि चीनी मिलों का संचालन एवं गन्ना खरीद का कार्य सर्दियों के मौसम में होता है। इस दौरान ठंडक के साथ घना कोहरा भी छा जाता है। इस कारण सड़क पर वाहनों की दृश्यता कम होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इन दुर्घटनाओं से बचने के लिए रिफ्लेक्टर पट्टी लगाना अनिवार्य किया गया है।

बता दें कि जनपद हापुड़ में दो शुगर मिल सिम्भावली व बृजनाथपुर है, जहां गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली व ओवर लोडिड गन्ने से लदे ट्रक सड़कों पर दौड़ रहे है। गन्ने से लदे वाहनों से अनेक हादसे हो चुके है जो जानलेवा सिद्ध हुए है। जनपद हापुड़ में वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान बड़े पैमाने पर चलाने की जरुरत है।

जूतों पर 40% तक की छूट: 8909980038

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here