हापुड में स्काउट एंड गाइड के शिविर में दी गई क्षय रोग की जानकारी
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन में एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह के नेतृत्व में श्री माधव कॉलेज आफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर के समापन दिवस पर क्षय रोग विभाग के जिला पी0 पी0 एम0 कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी द्वारा कॉलेज के B Ed विभाग के छात्र-छात्राओं को क्षय रोग के लक्षण उपचार व निदान के विषय में विस्तार से बताया गया।सुशील चौधरी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक की खांसी, खांसी में बलगम का आना बलगम में खून का आना सीने में दर्द रहना, वजन का घटना, हल्का बुखार रहना, भूख कम लगना, रात में सोते समय कमर में पसीना आना व शरीर में गांठों का हो जाना टी0 वी0 की बीमारी हो सकती है। सभी सरकारी अस्पतालों में क्षय रोग की जांच एवं उपचार नि:शुल्क उपलब्ध है साथ ही रोगी को इलाज के दौरान प्रतिमाह ₹1000 रुपए नि: क्षय पोषण योजना के अंतर्गत मरीज के अकाउंट में दिया जाता है इसके साथ-साथ स्वयं सेवी संस्थाओं और औद्योगिक परिवारों द्वारा रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली प्रदान की जाती है कार्यक्रम में सुशील चौधरी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं से इस कार्यक्रम में जन सहयोग का आवाहन किया इस अवसर पर माधव कॉलेज की सचिव श्रीमती स्वाति गर्ग, शिक्षा भारती के ज्वाइंट डायरेक्टर कुलदीप कसाना, डॉक्टर मुनेश कुमार शर्मा प्रधानाचार्य माधव कॉलेज, डॉक्टर सपना शर्मा, श्री प्रकाश शर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट व श्रीमती नीता कौशिक जिला संगठन आयुक्त गाइड एवं समस्त कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा l
डॉ. खरे नर्सिंग होम में बैठ रहे हैं नामी चिकित्सक: 9193376377

