हाफिजपुर थाना पर आगुंतक कक्ष का उद्घाटन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर परिसर में नवनिर्मित आगुंतक कक्ष का शनिवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवनिर्मित आगुंतक कक्ष में फरियादियों को जरुरी सुविधाएं दी गई है। फरियादियों के लिए बैठने तथा पीने के पानी व लघुशंकालय आदि की खास व्यवस्था की गई है। इस कक्ष में थाना प्रभारी बैठकर फरियादियों की समस्याओं का भी निवारण करेंगे।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
