छह घंटे देरी से पहुंची ट्रेनें यात्री हुए बेहाल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शुक्रवार को नौचंदी और कुंभ स्पेशल ट्रेन छह घंटे देरी से रेलवे स्टेशन आई। वहीं अन्य ट्रेनों की लेटलतीफी ने भी रेलयात्रियों को परेशान किया। प्रयागराज संगम से सहारनपुर जंक्शन को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस छह घंटे, रक्सौल जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल जा रही सद्भावना एक्सप्रेस छह घंटे, सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस चार घंटे, अवध असम एक्सप्रेस चार घंटे 40 मिनट, गरीब रथ एक्सप्रेस चार 20 मिनट, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस चार घंटे देरी से आई। एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी समय से नहीं हो पा रहा है। (04662) कुंभ स्पेशल ट्रेन छह घंटे 50 मिनट, (04015) कुंभ स्पेशल ट्रेन चार घंटे 30 मिनट, (04065) कुंभ स्पेशल ट्रेन चार घंटे, (04407) कुंभ स्पेशल ट्रेन चार घंटे देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन आई।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214

