विवाहिता को ससुराल पक्ष ने दी गोली मारने की धमकी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता की शादी जिला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के अंकुश गुर्जर से हुई थी। शादी के बाद से ही अंकुश अपनी पत्नी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता आ रहा है। इसके बाद अंकुश ने 24 अप्रैल 2024 को अपनी पत्नी की हत्या के इरादे से उसे गोली मारी थी। गनीमत यह रही की पत्नी उपचार के दौरान बच गई। इसके बाद विवाहिता के भाई ने जीजा व अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने अंकुश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
आपको बता दें कि पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव गोहरा आलमगीरपुर के अमित कुमार ने बताया कि ससुराल पक्ष से अंकुश गुर्जर के पिता दाताराम व भाई लवकुश उर्फ डब्बू मुकदमे में फैसला करने के लिए पीड़ित व उसके परिजनों को गोली से उड़ने की धमकी देते हुए डरा-धमका रहे हैं जिसके बाद मायके पक्ष के लोग भय के माहौल में जी रहे हैं। मामले ने पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में दो नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586
