खाली प्लाट में गंदगी ढेर लगाने वालों पर लगाएं जुर्माना:डीएम
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):धरातल पर उतर कर काम करने में विश्वास रखने वाले जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने शनिवार को नगर पालिका परिषद पिलखुवा के वार्ड नंबर–15 लखपत सिंह की मड़ैया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने नागरिकों,राहगीरों व दुकानदारो से साफ- सफाई, विद्युत आपूर्ति व पेयजल तथा अन्य समस्याओं की जानकारी ली।
नागरिकों ने जिलाधिकारी को बताया कि पानी एवं विद्युत की आपूर्ति समय से हो रही है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खाली प्लाटों में कूड़ा पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने नगर पालिका परिषद पिलखुवा के अधिशासी अधिकारी को कूड़ा हटवाने के निर्देश दिए गए और कहा कि खाली प्लॉट पर नगर पालिका का बोर्ड लगा दिया जाए जिससे कोई भी व्यक्ति यहां पर कूड़ा ना डालें। उन्होंने 15 दिन के अंदर प्लॉट मालिक से नोटिस द्वारा चार दिवारी कराने हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने खाली प्लॉट में कूड़ा डालने वालों पर जुर्माना लगाने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पिलखुआ को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी धौलाना , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पिलखुवा, सभासद एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
