बछलौता रोड पर हो रहा अवैध निर्माण, भ्रष्टाचार की आ रही बू
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र की बछलौता रोड पर अवैध निर्माण इन दिनों शासन की नीतियों को ठेंगा दिखा रहा है। प्राधिकरण के अधिकारियों की शह व रिश्वत के बल पर यहां अवैध निर्माण काफी तेजी से हो रहा है। इसी के साथ प्रदूषण विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस का भी उल्लंघन किया जा रहा है। मामले में रिश्वतखोरी की बू भी आ रही है। शासन को मामले में गंभीरता दिखाते हुए जांच करनी चाहिए और क्षेत्र के जिम्मेदार जूनियर इंजीनियर की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि अवैध निर्माण को पनपने देने के लिए लाखों रुपए रिश्वत ली गई है। मामले में ब्लैक मनी का भी निवेश हुआ है जिससे राजस्व को हानि हुई है।

हापुड़ देहात के पटना मुरादपुर, बाबूगढ़ क्षेत्र के बछलौता रोड आदि इलाकों में अवैध निर्माण जोरों पर हो रहा है। शासन की नीतियों के विपरीत मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही अवैध निर्माण का धंधा तेजी से चल रहा है। खुले में निर्माण किया जा रहा है जिससे धूल भी उड़ रही है। प्राधिकरण के अधिकारियों की मिली भगत से अवैध निर्माण काफी तेजी से पनप रहा है। अवैध कालोनियां काफी तेजी से बस रही है जो कि नियम विपरीत है। अधिकारी अपनी जेब गर्म करने के लिए अवैध निर्माण को गति दे रहे हैं। ऐसे में राजस्व को हाथ धोना पड़ा है। मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट
कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523
