Friday, October 18, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़दो गुना टोल देने से बचना है, तो फास्टैग लगवाओ

दो गुना टोल देने से बचना है, तो फास्टैग लगवाओ








दो गुना टोल देने से बचना है, तो फास्टैग लगवाओ

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वाहन चालकों के लिए यह एक खास खबर है, यदि दो गुना टोल टैक्स देने से बचना है, दो गाड़ी के फ्रंट शीशे पर आज ही फास्टैग लगवा लें।

शीशे पर यदि फास्टैग लगा नहीं मिला तो वाहन चालकों को दोगुना टोल टैक्स देना पड़ेगा। साथ ही उन्हें काली सूची में भी डाला जा सकता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा, शीशे पर फास्टैग न लगाने से टोल प्लाजा पर अनावश्यक देरी होती है। सभी उपयोगकर्ता शुल्क संग्रह एजेंसियों को विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर फास्टैग न लगाने वाले वाहनों से दोगुना शुल्क वसूलने को कहा गया है। यह सूचना सभी टोल प्लाजा पर प्रमुखता से प्रदर्शित की जाएगी।

Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!