असदुद्दीन ओवैसी पर फायरिंग के मामले में पांच नवंबर को होगी अगली सुनवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर 2022 में हुई फायरिंग के मामले में न्यायालय में अगले सुनवाई अब पांच नवंबर को होगी। गुरुवार को ओवैसी हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित न्यायालय में उपस्थित नहीं हो सके जिसके चलते अगली तारीख 5 नवंबर निर्धारित की गई।
ज्ञात हो कि वर्ष 2022 में किठौर से दिल्ली लौटते समय एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर फायरिंग का मामला सामने आया था। उस दौरान वह बाल-बाल बच गए थे। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार किया। बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच असदुद्दीन ओवैसी न्यायालय में अपना बयान दर्ज कराने के लिए आए थे लेकिन बुधवार को न्यायालय में बयान और जिरह की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी जिसके कारण न्यायालय ने गुरुवार को तिथि निर्धारित की थी। गुरुवार को असदुद्दीन ओवैसी उपस्थित नहीं हो सके जिसके कारण अगले सुनवाई पांच नवंबर को होगी।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
