पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले तीन गुना से अधिक बढ़ी एचपीडीए की आय
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की पिछले तीन वर्षों में आय भी तीन गुना बढ़ गई है। यदि पिछले वित्तीय वर्ष से तुलना करें तो तीन गुना से ज्यादा आय बढ़ी है। 2022-23 में प्राधिकरण की आय 6.15 करोड़ थी जो कि 2023-24 में 5.34 करोड़ ही रह गई लेकिन 2024-25 में यह आय 17.98 करोड़ पहुंच गई है। पिछले तीन वर्षों में प्राधिकरण की आय करीब तीन गुना बढ़ गई है। महा योजना 2031 लागू होने के बाद इसका सीधा असर प्राधिकरण की आय पर पड़ा है। वित्तीय वर्ष के महज 10 महीने में 201 से अधिक बड़े मानचित्र प्राधिकरण ने स्वीकृत किए हैं।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214
