घर में घुसकर मारपीट करने वालों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र में तीन दिन पूर्व महिला के घर में घुसकर अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो युवकों पर कार्रवाई की है। दोनों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गांव नंगला छज्जू थाना निवासी विशाल राणा व मोनू महिला के घर में जबरन घुस गए और जमकर अभद्रता की। अंदर घुसने पर दोनों ने दरवाजा बंद कर दिया। इसी बीच शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जब गेट खोला तो विशाल के परिवार के सदस्य भी पहुंच गए और मारपीट कर विशाल को छुड़ाकर ले गए हैं। उस दौरान आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
