एचपीडीए 3.47 करोड़ से करेगा सड़कों का निर्माण

0
38








एचपीडीए 3.47 करोड़ से करेगा सड़कों का निर्माण

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण गढ़मुक्तेश्वर और आनंद विहार क्षेत्र में पुरानी सड़कों और नई सड़कों का निर्माण प्रस्ताव के तहत कराएगा। क्षेत्र में सोलर और स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएंगी। पूरे काम पर करीब 3.45 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

गढ़मुक्तेश्वर में गढ़ मेरठ रोड से हापुड़ दिल्ली रोड तक जवाहर मंडी की क्षतिग्रस्त सड़क पर 55.56 लाख, ब्रजघाट में पलवाड़ा रोड से कृष्णा आश्रम होते हुए होली चौक तक सड़क पर 95.07 लाख रुपए, आनंद विहार आवासीय योजना के ब्लॉक-जे की आंतरिक सड़क की मरम्मत कार्य 109.60 लाख और ब्रजघाट में वाडपुर से नेह नीड छात्रावास तक सड़क का निर्माण करीब 64.62 लाख से होगा। इसके अलावा करीब 12 लाख रुपए से हापुड़ पिलखुवा विकास क्षेत्र के ग्रामों में सोलर एलइडी स्ट्रीट लाइट, 5.86 लाख से आनंद विहार के ब्लॉक एल स्थित भूखंड संख्या 502 से लेकर डीएम कार्यालय के गेट तक रोड के किनारे पथ प्रकाश और करीब तीन लाख से आनंद विहार में ही ब्लॉक एक में स्थित दो पार्क में 10 मीटर हाई मास्ट लाइट लगाई जाएगी। प्राधिकरण के प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सड़क निर्माण मरम्मत पर प्रकाश की व्यवस्था के लिए टेंडर निकाले गए हैं। इस महीने टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोशिश रहेगी कि जून में कार्य शुरू कर दिए जाएं। निर्माण व विकास कार्यों के बाद क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी।

रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here