एचपीडीए 40 करोड़ से कर रहा विकास कार्य

0
88
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ 40 करोड़ रुपए की लागत से जर्जर सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ विकास कार्य किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रकाश पथ की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा जिसका कार्य तेजी से चल रहा है। प्राधिकरण द्वारा आनंद विहार स्थित श्मशान घाट का भी जीर्णोद्धार होगा। जर्जर सड़कों की मरम्मत के बाद लोगों को काफी सुविधा होगी।

दरअसल क्षेत्र में जर्जर सड़कों की वजह से क्षेत्रवासियों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस संबंध में उन्होंने कई बार अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा और सड़क बनवाने की मांग की। फिलहाल आनंद विहार, प्रीत विहार, टेक्सटाइल सिटी की जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने के लिए 40 करोड़ रुपए के टेंडर निकाले गए हैं। सड़कों का निर्माण जी ब्लॉक पॉकेट में मुख्य मार्ग का निर्माण और एलईडी लाइट लगेंगे। प्राधिकरण इन पर करीब 5.25 करोड़ रुपए खर्च करेगा जबकि पिलखुवा के टेक्सटाइल सिटी में छह करोड़ रुपए से सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। श्यामनगर से छोईया तक 75 लाख रुपए से सड़क का निर्माण, आनंद विहार एम ब्लॉक में 60 लाख से शमशान का जीर्णोद्धार, दिल्ली रोड पर स्थित बालाजी मंदिर से निजामपुर बाईपास और आनंद विहार योजना में विभिन्न ब्लाकों में 3.75 करोड़ रुपए से प्रकाश व्यवस्था में सुधार होगा। इसके लिए कार्य की शुरुआत भी हो चुकी है। वहीं सबली स्थित प्लेस पार्क के पास 2 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से सड़क का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। आदर्श आचार संहिता लागू होने से पूर्व विभिन्न स्थानों पर कार्य शुरू हो चुका है।

ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर