
अंटी में चाकू लगाकर घूम रहे थे,पुलिस ने दबोचा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड नगर कोतवाली पुलिस ने दो ऐसे नौजवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जो किसी को डराने-धमकाने के उद्देश्य से अंटी में चाकू लगाकर घूम रहे थे।
पुलिस ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो चाकूबाज को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया है।आरोपी सन्नी ग्राम शाहपुर फगौता धौलाना तथा नीरज अर्जुन नगर हापुड है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
दिवाली, भाईदूज व शादी पर बजट में तैयार कराए गिफ्ट हैंपर: 8267052526 या 8882657514

























