हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। कोरोना संक्रमण के कारण हापुड़ का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। जहां अलग से वार्ड बनाया गया है। हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने कहा कि हापुड़ का स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह तैयार है। लैब संचालित है, ऑक्सीजन प्लांट और जनरेटर पूरी तरह ठीक है। साइंटिस्ट व अन्य स्टाफ मौजूद है।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के निकटवर्ती जिले गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में कोरोना ने दस्तक दी है जिससे हापुड़ का स्वास्थ्य विभाग भी एक्टिव हो गया है। जिला अस्पताल में एक वार्ड अलग से बनाया गया है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग अब जल्द ही एक मॉकड्रिल भी करेगा।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
