हापुड़: गोल मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ फिर उठी आवाज, कब निकलेगा स्थायी समाधान?
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गोल मार्केट एक ऐसा क्षेत्र है जहां नियमों को दरकिनार कर अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है। चर्चा है कि दुकानदार अपनी दुकान के बाहर ठेला लगाने वालों से रुपए ऐंठते हैं और महीने का अच्छा खासा रुपया कमा रहे हैं। दुकान के बाहर ठेला लगाने वालों का समय भी निश्चित है। हापुड़ के गोल मार्केट में कृष्णा गली के सामने स्थित दुकानदार तो इन दिनों खूब मजे में है जिसने अपने दुकानों के इर्द-गिर्द दो से अधिक ठेले वालों को जगह दी हुई है जो कि सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण कर ठेला लगाते हैं और उसका पैसा दुकानदार को देते हैं।
गोल मार्केट में अतिक्रमण से व्यापारी भी बेहद परेशान है जिन्होंने अस्थाई अतिक्रमण हटाने की एक बार फिर मांग की है। इस संबंध में व्यापारियों ने एक ज्ञापन एसडीएम सदर इला प्रकाश को सौंपा। व्यापारी नेता दिनेश गुप्ता ने बताया कि पिछले करीब छह महीने से सभी लोग पुलिस व प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अतिक्रमण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान तो शुरू होता है लेकिन पूरी तरीके से अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं होती जिसके चलते इन अतिक्रमणकारियों के होंसले बुलंद हैं। इस दौरान विकास कंसल, गौरव कुमार, प्रदीप कुमार, प्रवीण कुमार, प्रशांत शर्मा, संतोष, दीपक कंसल, संदीप गुप्ता आदि ने ज्ञापन सौंपा।
जीपीएस की मदद से दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी पकड़ी, आप भी लगवाएं जीपीएस ट्रैकर: 8126293996

